पटना साहिब के जत्थेदार की सेवा पर रोक, सभी कमेटी मेंबर को अकाल तख्त साहिब में किया गया तलब
पटना : तख्त श्री हरिमंदर पटना साहिब के जत्थेदार के पद पर कुछ महीनों से विवाद चल रहा है। इस विवाद ने तख्त श्री हरिमंदर पटना साहिब की गरिमा को बहुत ठेस पहुंचाई है। बोर्ड इस विवाद को हल नहीं कर पाया है। गुरु गोबिंद सिंह जी पातशाह का प्रकाश पर्व नजदीक आ रहा है। इस मौके पर यह विवाद सिख पंथ के लिए चिंता का विषय है। सदस्यों में पद के लालच के कारण मनमानी का माहौल है। इसलिए श्री हरिमंदर जी पटना साहिब के वर्तमान तख्त के सभी सदस्य 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे उपस्थित श्री अकाल तख्त साहिब में हाजिर हों। उपस्थित नहीं होने वाले सदस्यों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।