BJP ने 9 नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी, पूर्व कांग्रेस नेता Jaiveer Shergill को बनाया National Spokesperson
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब के 9 बड़े नेताओं को पार्टी में अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं लेकिन इनमें जयवीर शेरगिल का नाम राष्ट्रिय प्रवक्ताओं में शामिल किया गया है। यानि पूर्व कांग्रेसी नेता और पार्टी के प्रवक्ता रहे जयवीर शेरगिल अब भाजपा के नेशनल स्पोक्सपर्सन होंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन बड़ी नियुक्तियों की घोषणा करते हुए राष्ट्रिय कार्यसमिति में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रदेव सिंह को सदस्य बनाया गया है। विशेष आमंत्रित कार्यसमिति में उत्तराखंड के मदन कौशिक, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, पंजाब के एस गुरमीत सिंह सोढ़ी, मनोरंजन कालिया और अमनजोत कौर रामूवालिया दो सदस्य बनाया गया है।