बहादुरगढ़ के एमआईई पार्ट टू की गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
बहादुरगढ़ में एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया हो गया। मामला बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट- 2 में स्थित 1534 नंबर फैक्ट्री का है। इस फैक्ट्री में गत्ते के डिब्बे बनाए जाते थे। अचानक आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। सभी श्रमिकों ने भागकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई। गत्ता अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था।