अमृतसर में BSF की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन सहित 1 किलो हेरोइन बरामद

अमृतसर : बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के जरिए नशा सप्लाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने अमृतसर के सरहदी इलाके रोडेवाला कलां में शनिवार रात 2.35 बजे BOP में ड्रोन की आवाज सुनी। जिसके बाद उन्होंने ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी। तकरीबन 7 राउंड फायर किए गए। कुछ समय बाद आवाज.

अमृतसर : बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के जरिए नशा सप्लाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने अमृतसर के सरहदी इलाके रोडेवाला कलां में शनिवार रात 2.35 बजे BOP में ड्रोन की आवाज सुनी। जिसके बाद उन्होंने ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी। तकरीबन 7 राउंड फायर किए गए। कुछ समय बाद आवाज बंद हो गई।

बीएसएफ के जवानों ने सर्च अभियान चलाया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सोमवार को चौकी रोडेवाला कलां में फैंसिंग के पार दोबारा से सर्च अभियान चलाया गया था। इसी दौरान यह फैंसिंग से आगे भारतीय सीमा में ड्रोन खेतों में गिरा मिला। ड्रोन के साथ 1 कि.ग्रा. हेरोइन की खेप भी बंधी हुई थी।

- विज्ञापन -

Latest News