चीन-यूरोप ट्रेन के ईवू रेलवे स्टेशन ने कई रिकॉर्ड तोड़े

4 दिसंबर को चीन-यूरोप ट्रेन चीन के चच्यांग प्रांत में ईवू रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, यह रेल गाड़ी चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के एर्लियनहॉट पोर्ट से रूस की राजधानी मॉस्को के लिए रवाना होने वाली है। बता दें कि साल 2022 में चीन-यूरोप ट्रेन ने 1506 फेरे लगाए, जबकि वर्ष 2019 में रिकॉर्ड.

4 दिसंबर को चीन-यूरोप ट्रेन चीन के चच्यांग प्रांत में ईवू रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, यह रेल गाड़ी चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के एर्लियनहॉट पोर्ट से रूस की राजधानी मॉस्को के लिए रवाना होने वाली है। बता दें कि साल 2022 में चीन-यूरोप ट्रेन ने 1506 फेरे लगाए, जबकि वर्ष 2019 में रिकॉर्ड तोड़ 500 फेरे लगाए, और 2021 में रिकॉर्ड तोड़ 1,000 फेरे लगाए। 

वर्ष 2022 में चीन-यूरोप ट्रेनों की कुल शिपमेंट मात्रा और वापसी ट्रेनों की वृद्धि दर ने नया रिकार्ड बनाया। 4 दिसंबर तक, कुल 1.24 लाख टीईयू भेजे जा चुके हैं, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिनमें से वापसी ट्रेनों की संख्या पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 135.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस वर्ष जनवरी से अक्तूबर तक चीन-यूरोप ट्रेन के आयात और निर्यात व्यापार की मात्रा 18.63 अरब युआन पहुंची। (साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News