BSF की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भेजी गई 2.470 किलो हेरोइन बरामद

तरनतारन: बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा भेजी गई ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप को बरामद कर सफलता हासिल की है। जवानों ने 5 और 6 दिसंबर की मध्यरात्रि को पंजाब फ्रंटियर ने तरनतारन जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को रोका। तलाशी के दौरान, बीएसएफ ने गांव कालिया, जिला-.

तरनतारन: बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा भेजी गई ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप को बरामद कर सफलता हासिल की है। जवानों ने 5 और 6 दिसंबर की मध्यरात्रि को पंजाब फ्रंटियर ने तरनतारन जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को रोका। तलाशी के दौरान, बीएसएफ ने गांव कालिया, जिला- तरनतारन के निकट भारतीय क्षेत्र से हेरोइन (लगभग 2.470 किलोग्राम) का 1 पैकेट बरामद किया। जब्त की गई खेप की कीमत तकरीबन 17 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News