चोटिल होने बावजूद स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 200 किग्रा भार उठाकर विश्व चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

बोगोटा: भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू कलाई की चोट के कारण अपने गोल्ड से चूक गईं। इसके बावजूद उन्होंने (87 किग्रा + 113 किग्रा) कुल 200 किग्रा भार उठाकर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई का यह दूसरा मेडल है, इससे पहले उन्होंने 2017 में 194 kg (85 kg प्लस.

बोगोटा: भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू कलाई की चोट के कारण अपने गोल्ड से चूक गईं। इसके बावजूद उन्होंने (87 किग्रा + 113 किग्रा) कुल 200 किग्रा भार उठाकर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई का यह दूसरा मेडल है, इससे पहले उन्होंने 2017 में 194 kg (85 kg प्लस 109 kg) भार उठाकर गोल्ड जीता था। चीन की जियांग हुइहुआ ने 206 किलो वेट उठाकर गोल्ड जीता। जियांग ने स्नैच में 83 किलो वेट और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो वेट को उठाया। टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट होउ झिहुआ ने 198 किलो वेट (89 किग्रा+109 किग्रा) उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

- विज्ञापन -

Latest News