लुटेरों के खिलाफ Ludhiana पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन, 110 मोबाइल सहित 40 आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना पुलिस ने झपटमारी की घटनाओं को लेकर विशेष अभियान शुरू किया है। जिसके मुताबिक पिछले कुछ दिनों में झपटमारी की घटनाओं में शामिल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 110 मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए हैं। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन वरिंदर बराड़ ने बताया कि पुलिस ने एक विशेष अभियान.

लुधियाना पुलिस ने झपटमारी की घटनाओं को लेकर विशेष अभियान शुरू किया है। जिसके मुताबिक पिछले कुछ दिनों में झपटमारी की घटनाओं में शामिल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 110 मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए हैं।

डीसीपी इन्वेस्टिगेशन वरिंदर बराड़ ने बताया कि पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की है। ये आरोपी अलग-अलग तरीकों से वारदातों को अंजाम देते थे। इसके तहत विभिन्न मामलों में 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से करीब 110 मोबाइल फोन, कान की बालियां, वाहन व अन्य सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा पूर्व में रंगदारी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों का भी पुलिस डाटा जुटा रही है। जबकि नए आरोपियों की सूची भी तैयार की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News