Tata Motors IPO के जरिए अपनी इकाई में आंशिक विनिवेश की संभावनाएं तलाशेगी

नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह अनुषंगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये अपनी हिस्सेदारी आंशिक रूप से बेचने की संभावना तलाशेगी। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की आईपीओ समिति की 12 दिसंबर, 2022 को बैठक में इसकी सैद्धांतिक.

नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह अनुषंगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये अपनी हिस्सेदारी आंशिक रूप से बेचने की संभावना तलाशेगी। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की आईपीओ समिति की 12 दिसंबर, 2022 को बैठक में इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गयी। हालांकि, आईपीओ बाजार की स्थितियों, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अनुमोदन सहित अन्य नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा। टाटा टेक्नोलॉजीज, एक वैश्विक इंजनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवा कंपनी है। यह वाहन, एयरोस्पेस, औद्योगिक भारी मशीनरी और अन्य उद्योगों को सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज ने वित्तवर्ष 2022 में 47.35 करोड़ डॉलर का राजस्व कमाया था।

 

- विज्ञापन -

Latest News