बहबल कलां इंसाफ मोर्चा की सरकार से बनी सहमति, एक साइड से खोला जाएगा बठिंडा-अमृतसर हाईवे

कोटकपूरा: बहबल कलां गोलीकांड में इंसाफ की मांग को लेकर बहबल कलां इंसाफ मोर्चा ने सिख संगत और सरकारी प्रतिनिधियों के बीच एक साइड से सड़क खोलने पर सहमति बनाई है। मोर्चा ने कहा कि शहीदी जोड़ मेले के मद्देनज़र 7 जनवरी तक एक से साइड हाइवे खोला जाएगा। उसके बाद दुबारा से हाइवे को.

कोटकपूरा: बहबल कलां गोलीकांड में इंसाफ की मांग को लेकर बहबल कलां इंसाफ मोर्चा ने सिख संगत और सरकारी प्रतिनिधियों के बीच एक साइड से सड़क खोलने पर सहमति बनाई है। मोर्चा ने कहा कि शहीदी जोड़ मेले के मद्देनज़र 7 जनवरी तक एक से साइड हाइवे खोला जाएगा। उसके बाद दुबारा से हाइवे को पूर्ण बंद कर दिया जाएगा।

बता दें कि आज यहां इकठे हुए प्रदर्शनकारियों ने बठिंडा-अमृतसर हाईवे पर जाम लगा दिया। दिनभर परेशान रहे लोगों की समस्या को देखते हुए इस जाम को खुलवाने के लिए कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी पहुंचे।

- विज्ञापन -

Latest News