Jammu & Kashmir में नई भूमि नीति बिना मकसद के नहीं : Sajjad Gani Lone

श्रीनगरः पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की नई भूमि नीति बिना मकसद के नहीं है और यह कश्मीरियों को अलग-थलग करने का प्रयास है। लोन की यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर में भूमि पट्टा धारकों द्वारा सरकार को कब्जा वापस करने के लिए कहे जाने के मद्देनजर आई है।.

श्रीनगरः पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की नई भूमि नीति बिना मकसद के नहीं है और यह कश्मीरियों को अलग-थलग करने का प्रयास है। लोन की यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर में भूमि पट्टा धारकों द्वारा सरकार को कब्जा वापस करने के लिए कहे जाने के मद्देनजर आई है।

लोन ने एक ट्वीट में कहा, कि नई भूमि नीति देश के बाकी हिस्सों जैसी नहीं है। यह कश्मीरियों को स्पष्ट रूप से अलग-थलग करने का काला अध्याय शुरू कर सकती है। दुनियाभर में और भारत में किराए के लिए अनुबंध के नियम काफी सरल और समान तर्ज पर हैं। लेकिन कश्मीर में ये अलग हैं और ऐसा बिना मकसद के नहीं हैं। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भी सरकार के इस कदम की आलोचना की हैं।

- विज्ञापन -

Latest News