टांडा के निकट टोल प्लाजा पर किसानों और टोल मुलाजिमों के बीच तनाव की स्थिति, भारी पुलिस बल तैनात

टांडा: किसानों द्वारा आज पंजाब के 18 टोल प्लाजा फ्री करवाने को लेकर दिए जा रहे धरनों में टांडा के निकट टोल प्लाजा पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यहां किसान और टोल प्लाजा के कर्मचारी आमने-सामने हो गए। एक तरफ जहां किसान टोल फ्री करवाने पर अड़े हुए थे वहीं कर्मचारी ऐसा न करने देने.

टांडा: किसानों द्वारा आज पंजाब के 18 टोल प्लाजा फ्री करवाने को लेकर दिए जा रहे धरनों में टांडा के निकट टोल प्लाजा पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यहां किसान और टोल प्लाजा के कर्मचारी आमने-सामने हो गए। एक तरफ जहां किसान टोल फ्री करवाने पर अड़े हुए थे वहीं कर्मचारी ऐसा न करने देने के लिए डट गए। दोनों पक्षों में बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि मामला धक्का-मुक्की तक आ पहुंचा। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि उन्होंने जिस तरह पंजाब के 10 जिलों में टोल प्लाजा फ्री करवाए है, यहां भी ऐसा ही करवाया जाएगा। भारी पुलिस बल ने फ़िलहाल स्थिति को संभाला हुआ है लेकिन कब तक हालात काबू में रहते हैं यह दोनों पक्षों की सहमति पर निर्भर रहता है।

- विज्ञापन -

Latest News