SSP स्वर्णदीप सिंह की टीम की बड़ी कार्रवाई, टिम्मी व सीनियर सिपाही हत्याकांड में शामिल 3 और आरोपी गिरफ्तार

जालंधर: एसएसपी स्वर्णदीप सिंह के निर्देशन में सरबजीत सिंह बाहिया पुलिस कप्तान इन्वेस्टीगेशन जालंधर दिहाती और जसविंदर सिंह चहल पीपीएस उप पुलिस कप्तान डिटेक्टिव, जालंधर दिहाती के नेतृत्व में गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने टिम्मी चावला और सीनियर सिपाही मनदीप सिंह डबल मर्डर केस नकोदर के तीन अन्य आरोपियों.

जालंधर: एसएसपी स्वर्णदीप सिंह के निर्देशन में सरबजीत सिंह बाहिया पुलिस कप्तान इन्वेस्टीगेशन जालंधर दिहाती और जसविंदर सिंह चहल पीपीएस उप पुलिस कप्तान डिटेक्टिव, जालंधर दिहाती के नेतृत्व में गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने टिम्मी चावला और सीनियर सिपाही मनदीप सिंह डबल मर्डर केस नकोदर के तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी देते हुए एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि टिम्मी चावला और सीनियर पुलिस अधिकारी मनदीप सिंह डबल मर्डर केस नकोदर जांच में जालंधर दिहाती पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मानव स्रोतों के माध्यम से तकनीकी और फोरेंसिक तरीकों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें मंगा सिंह उर्फ ​​बिच्छू, कमलदीप सिंह उर्फ ​​पोपी उर्फ ​​दीप व खुशकरण सिंह उर्फ ​​फौजी जो पुलिस रिमांड में है। जिसकी जांच पड़ताल करने पर पता चला कि टिम्मी चावला व सिपाही मनदीप सिंह को 07-12-2022 को साजन सिंह, हरदीप सिंह उर्फ ​​ठाकर व मंगा सिंह उर्फ ​​बिच्छू ने गोली चलाई थी, जबकि खुशकरण उर्फ ​​फौजी व कमलदीप सिंह उर्फ ​​पोपी उर्फ ​​दीप मोटरसाइकिल चला रहे थे। इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड अमनदीप सिंह पुरेवाल उर्फ ​​आमना और अमरीक सिंह हैं। गुरविंदर सिंह उर्फ ​​गिंदा, करणवीर मालड़ी, चरणजीत चन्नी ने अलग-अलग दिन रैकी करवाई थी।

- विज्ञापन -

Latest News