Covid Guidelines: कोरोना पर सरकार सख्त, विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन

नई दिल्ली: चीन सहित दुनियाभर में फिर से पैर पसार रहे कोरोना ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। इसे देखते हुए बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई जिसमें राज्यों को सर्तक रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, विदेश से भारत आने वालों के लिए सरकार ने नई गाईडलाइन्स.

नई दिल्ली: चीन सहित दुनियाभर में फिर से पैर पसार रहे कोरोना ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। इसे देखते हुए बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई जिसमें राज्यों को सर्तक रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, विदेश से भारत आने वालों के लिए सरकार ने नई गाईडलाइन्स जारी कर दी है।

नई गाइडलाइन्स में दिए गए यह निर्देश:

– भारत आ रहे हैं यात्री अपने देश से वैक्सीन लगवाकर आएं, यानि कि अगर आप विदेश से भारत आ रहे हैं तो आपका वैक्सीनेटिड होना जरूरी है
– सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करें। इस संबंधी एयरलाइंस को निर्देश दे दिए गए हैं।
– यात्री में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे आइसोलेट किया जाएगा।
– डी-बोर्डिंग के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा जाए
– एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी
– एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट्स पर स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती होगी
– स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी यात्री में लक्षण दिखे तो उसे आइसोलेट कर नजदीकी मेडिकल फेसिलिटी में ले जाया जाएगा
– फ्लाइट में कुल यात्रियों की संख्या के दो फीसदी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी, इस संबंधी भी एयरलाइन्स को निर्देश दे दिए गए हैं।
– 12 साल से कम उम्र के बच्चों की एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग नहीं होगी। अगर लक्षण पाए गए तो किया जाएगा टेस्ट

- विज्ञापन -

Latest News