छोटे साहिबजादों की याद में शहीदी समारोह आयोजित, प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने गुरु साहिब के बताए रास्ते पर चलने की दी प्रेरणा

साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर जी सहित सभी शहीदों की पवित्र याद में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत सिख समुदाय के चौथे तख्त श्री दमदमा साहिब में शहीदी समारोह किए गए। ऐतिहासिक गुरुद्वारा दमदमा साहिब में तीन दिनों तक प्रकाश श्री अखंड.

साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर जी सहित सभी शहीदों की पवित्र याद में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत सिख समुदाय के चौथे तख्त श्री दमदमा साहिब में शहीदी समारोह किए गए। ऐतिहासिक गुरुद्वारा दमदमा साहिब में तीन दिनों तक प्रकाश श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया।

हजूरी रागी जत्थे द्वारा विरगमाई कीर्तन किया गया, साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा शहीदी समारोह के अवसर पर मूल मंत्र का जाप करने का संदेश दिया। इसके साथ ही गुरुद्वारा बाबा वीर सिंह, बाबा धीर सिंह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मूल मंत्र का जाप और वाहेगुरु का सिमरन किया। तख्त साहिब के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने शहीदी समारोह पर प्रकाश डाला और गुरु साहिब के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी।

पंजाब से लेकर देश-दुनिया की हर खबर के लिए Download करें दैनिक सवेरा Mobile App

For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear

For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823

- विज्ञापन -

Latest News