मेकअप रिमूवर करने के लिए करें ये नेचुरल चीजों का इस्तेमाल, नहीं होगा स्किन को नुकसान

हर कोई चाहता है कि वे सबसे सुन्दर दिखे। अक्सर लड़कियां अपने आप को ज्यादा सुन्दर बनाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती है। लेकिन स्किन की सेहत बनाए रखने के लिए हर दिन सोने से पहले मेकअप हटाना भी काफी जरूरी होता है। ऐसे में मेकअप रिमूवर के तौर पर आप प्राकृतिक चीजों का.

हर कोई चाहता है कि वे सबसे सुन्दर दिखे। अक्सर लड़कियां अपने आप को ज्यादा सुन्दर बनाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती है। लेकिन स्किन की सेहत बनाए रखने के लिए हर दिन सोने से पहले मेकअप हटाना भी काफी जरूरी होता है। ऐसे में मेकअप रिमूवर के तौर पर आप प्राकृतिक चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मेकअप को हटाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना सुरक्षित और आसान तरीका माना जाता है। आज इस कड़ी में हम आपको उन प्राकृतिक चीजों के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

एलोवेरा जेल
एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। यदि आपके चेहरे पर दाग धब्बे बहुत आ गए हो, तो इसका इस्तेमाल कर आप इस तरह की समस्याओं को कुछ हफ्तों में दूर कर सकते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर के तौर पर भी कर सकते हैं। यदि आप आंख के आस पास वाले जगह पर बाजार के खरीदे गए मेकअप रिमूवर नहीं लगाना चाहते हैं, तो एलोवेरा का इस्तेमाल कर वहां के मेकअप आसानी से हटा सकते हैं।

use these natural things as makeup remover will not harm the skin,beauty tips,beauty hacks

खीरे का जूस
फ्रेश और ठंडा खीरे का रस मेकअप को हटाने के लिए एकदम सही है। खीरे में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये मुंहासों और सुस्त त्वचा के लिए फायदेमंद है। खीरे में पानी की मात्रा अधिक होती है। ऑयली त्वचा के लिए ये एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर है

use these natural things as makeup remover will not harm the skin,beauty tips,beauty hacks

जैतून का तेल
मेकअप रिमूव करने के लिए आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे मेकअप रिमूवर बनाने के लिए एक बाउल में जैतून का तेल लें, इसमें बराबर मात्रा में नारियल तेल मिला लें। चाहें तो इस मिश्रण में बेबी शैम्पू भी डाल सकते हैं। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें। आप इसे किसी डिब्बे में स्टोर भी कर सकती हैं।

use these natural things as makeup remover will not harm the skin,beauty tips,beauty hacks

कच्चा दूध
मेकअप हटाने के लिए कच्चे ठंडे दूध का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप कुछ कॉटन बॉल्स को एक छोटी सी कटोरी में दूध डालकर उसमें डुबो दें और इस रूई की बॉल की मदद से स्किन पर से मेकअप प्रोडक्ट्स को हटा सकते हैं।

use these natural things as makeup remover will not harm the skin,beauty tips,beauty hacks

नारियल तेल
नारियल तेल को मल्टीपरपज यूज़ किया जाता है। इसकी मदद से वाटरप्रूफ मेकअप को भी आसानी से हटाया जा सकता है।इसके लिए इसे चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं और थोड़ी देर तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद कॉटन बॉल के जरिए मेकअप को निकालने की कोशिश करें। यह तरीका मेकअप हटाने के लिए बेस्ट होता है।

use these natural things as makeup remover will not harm the skin,beauty tips,beauty hacks

जोजोबा ऑयल
मेकअप रिमूवर बनाने के लिए जोजोबा ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बाउल में जोजोबा ऑयल लें, इसमें विटामिन-ई का कैप्सूल मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें, चाहें तो आप इसे स्टोर भी कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को नमी मिलेगी।

use these natural things as makeup remover will not harm the skin,beauty tips,beauty hacks

शहद
आप शहद और बेकिंग सोडा को साथ मिलाकर मेकअप रिमूवर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कॉम्बिनेशन आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन क्लींजर और एक्सफोलिएटर का काम करता है।

use these natural things as makeup remover will not harm the skin,beauty tips,beauty hacks

सेब का सिरका
सेब का सिरका मेकअप हटाने के लिए कारगर साबित हो सकता है। एक बाउल में एक चम्मच सेब का सिरका लें, इसमें तीन चम्मच पानी मिलाएं। आप इसका उपयोग मेकअप हटाने के लिए कर सकती हैं। इसे लगाने के कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें।

- विज्ञापन -

Latest News