चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई जा रही 35 लाख रुपये की शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी: मथुरा जिले की पुलिस ने चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई जा रही 35 लाख रुपये कीमत की 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोसीकलां.

यूपी: मथुरा जिले की पुलिस ने चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई जा रही 35 लाख रुपये कीमत की 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोसीकलां पुलिस ने बृहस्पतिवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की तो उसे फर्जी नंबर प्लेट लगा एक कंटेनर आता दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि कंटेनर की जांच करने पर उसमें लाई जा रही अलग-अलग ब्रांड की 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान चालक लक्ष्मण भारती और महेन्द्र के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यह शराब चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के लिए तस्करी की जा रही थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News