इस आसान विधि से बनाए मटर पुलाव खा कर बेहद खुश होंगे बच्चें

सामग्री चावल – 2 कप हरी मटर – 1/2 कप प्याज – 2-3 अदरक का पेस्ट – 1 चम्मच लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच हरी मिर्च – 1 घी – 1 चम्मच लौंग – 2-3 दालचीनी – 1 टुकड़ा बड़ी इलायची – 1 तेल – जरुरतअनुसार पानी – 3 कप नमक – स्वादअनुसार  विधि.

सामग्री
चावल – 2 कप
हरी मटर – 1/2 कप
प्याज – 2-3
अदरक का पेस्ट – 1 चम्मच
लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
हरी मिर्च – 1
घी – 1 चम्मच
लौंग – 2-3
दालचीनी – 1 टुकड़ा
बड़ी इलायची – 1
तेल – जरुरतअनुसार
पानी – 3 कप
नमक – स्वादअनुसार

 विधि
1. सबसे पहले आप चावल को अच्छे से धोकर साफ कर लें।
2. फिर 10 मिनट के लिए चावलों को पानी में भिगोकर रख दें।
3. तय समय के बाद चावल में से पानी निकाल दें।
4. एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें। घी गर्म होने पर इसमें दालचीनी, बड़ी इलायची और लौंग डालें।
5. जैसे ही यह सारी चीजें भुन जाए तो इसमें हरी मिर्च, प्याज बारीक काटकर डालें और कम से कम 1 मिनट के लिए अच्छे से भून लें।
6. जब मिश्रण अच्छे से गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट मिलाएं।
7. अदरक लहसुन का पेस्ट डालने के बाद इसमें मटर डालें। मटर को पेस्ट में अच्छे से भून लें।
8. फिर साफ किए हुए चावल भी कढ़ाई में डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
9. चावल डालने के बाद इसमें नमक और पानी जरुरतअनुसार डालें।
10. जैसे सारी चीजें उबलने लगे तो धीमी आंच पर ढक्कर पकाएं।
11. करीबन 8-10 मिनट के लिए इसे पकने दें। तय समय के बाद जैसे पानी सूख जाए तो गैस बंद कर दें।
12. फिर 5 मिनट के लिए चावलों को ऐसे ही रहने दें। धनिया पत्ती के साथ गर्निश करके सर्व करें।

- विज्ञापन -

Latest News