BSF ने तरनतारन सीमा से बरामद की हेरोइन से भरी 5 बोतलें, कोहरे का फायदा उठा तस्कर फरार

तरनतारन: बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम किया है। बीती रात सीमा पर गश्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरनतारन के गांव वान में कुछ हलचल महसूस की। जिसके बाद जवानों ने उन पर फायरिंग कर दी लेकिन तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने.

तरनतारन: बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम किया है। बीती रात सीमा पर गश्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरनतारन के गांव वान में कुछ हलचल महसूस की। जिसके बाद जवानों ने उन पर फायरिंग कर दी लेकिन तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जब बीएसएफ के जवानों ने क्षेत्र की तलाशी की तो उन्हें नशीले पदार्थों (हेरोइन) से भरी 5 बोतलें बरामद हुईं, जिसका वजन 2.5 किलोग्राम है। सीमा सुरक्षा बल के जवान पुरे इलाके में तलाशी अभियान चला रहें हैं।

- विज्ञापन -

Latest News