अब 10 लाख से भी कम कीमत में मिलेंगे Mahindra Thar, पढ़ें शानदार फीचर्स

नई दिल्ली : वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ‘थार’ का नया संस्करण पेश किया। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। कंपनी ने कहा कि नया संस्करण मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2 इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा। डीजल से चलने वाले 2 मैनुअल रियर.

नई दिल्ली : वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ‘थार’ का नया संस्करण पेश किया। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। कंपनी ने कहा कि नया संस्करण मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2 इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा। डीजल से चलने वाले 2 मैनुअल रियर व्हील ड्राइव संस्करण की कीमत 9.99 लाख रुपए और 10.99 लाख रुपए है, जबकि पैट्रोल मॉडल की कीमत 13.49 लाख रुपए है। एसयूवी के नए वेरिएंट की शुरुआती कीमतें केवल पहली 10,000 बुकिंग करने वाले ग्राहको के लिए मान्य होंगी। नई थार की डिलीवरी 14 जनवरी से शुरू होगी।

Mahindra Thar 2WD को 2 नए कलर ऑप्शन ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में पेश किया गया है। नई थार 2WD स्पोर्टी फ्रंट सीट्स, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स और रूफ माउंटेड स्पीकर्स से लैस है। सेफ्टी के मामले में Mahindra Thar 2WD को रोल केज, ESP, ABS और एयरबैग प्राप्त हुए हैं। इसे ग्लोबल NCAP द्वारा वयस्क और बाल सुरक्षा में 4-स्टार रेटिंग दी गई है।

महिंद्रा थार RWD रेंज के डीजल वेरिएंट D117 CRDe इंजन के साथ आता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 117 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क पैदा करता है। RWD रेंज के पेट्रोल वेरिएंट को पॉवर देने वाला mStallion 150 TGDi इंजन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 150 bhp पावर और 320 Nm टॉर्क पैदा करता है। 4WD पावरट्रेन लाइन-अप पहले जैसा ही रहेगा। यह 2.0L mStallion 150 TGDi पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 150 bhp की पावर और 320 Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि 2.2L mHawk 130 डीजल इंजन, 130 bhp की पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है।

 

- विज्ञापन -

Latest News