आज है संकट चौथ व्रत, इस विधि से दें सूर्य को अर्घ्य

आज संकट चौथ का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रखती है और उनकी लम्बी उम्र की कामना करती है। इस दिन भगण गणपति जी पूजा की करते है। इस दिन रात्रि के दिन चंद्रमा को विधिपूर्वक अर्घ्य देते हैं और उनका पूजन करते हैं। आइए जानते.

आज संकट चौथ का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रखती है और उनकी लम्बी उम्र की कामना करती है। इस दिन भगण गणपति जी पूजा की करते है। इस दिन रात्रि के दिन चंद्रमा को विधिपूर्वक अर्घ्य देते हैं और उनका पूजन करते हैं। आइए जानते है क्या है आज सकट चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि क्या है:

संकट चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि
1. सबसे पहले आप गणेश जी की पूजन विधि विधान से कर लें.
2. फिर चंद्रोदय के समय आप एक साफ लोटे में पानी ले लें. उसमें गाय का दूध, सफेद पुष्प और अक्षत् मिला लें.
3. अब आप अर्घ्य देने के मंत्र गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते। गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥ का उच्चारण करते हुए चंद्रमा को जल अर्पित करें.
4. इस मंत्र का अर्थ है कि समुद्र के माणिक्य, रोहिणी के पति और गणेश जी के प्रतिरूप, हे चंद्रदेव! आप मेंरे अर्घ्य को स्वीकार करें.
5. अर्घ्य देने के बाद चंद्रमा को प्रणाम करें और संतान के सुखी जीवन की प्रार्थना करें.

देश के प्रमुख शहरों में चंद्रोदय समय
दिल्ली: 08:41 पीएम
मुंबई: 09:13 पीएम
कोलकाता: 08:04 पीएम
चेन्नई: 08:50 पीएम
लखनऊ: 08:28 पीएम
नोएडा: 08:41 पीएम
गुड़गांव: 08:42 पीएम
कानपुर: 08:31 पीएम
आगरा: 08:40 पीएम
वाराणसी: 08:22 पीएम
पटना: 08:13 पीएम
रांची: 08:15 पीएम
भोपाल: 08:48 पीएम
इंदौर: 08:55 पीएम
रायपुर: 08:33 पीएम
जयपुर: 08:50 पीएम
देहरादून: 08:35 पीएम
चंडीगढ़: 08:39 पीएम
शिमला: 08:37 पीएम
पुणे: 09:09 पीएम
नागपुर: 08:44 पीएम

- विज्ञापन -

Latest News