चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में पंजाबी फिल्म कलाकारों ने ख़ास अंदाज में मनाई लोहड़ी

चंडीगढ़: सुन्दर मुंदरिए, तेरा कौन विचारा..दुल्ला भट्टीवाला, दुल्ले दी धी व्याही, सेर शक्कर पायी. लोहड़ी कर मौके पर ये गीत गूंज रहा था सेक्टर 17 में। इस गीत पर पंजाबी कलाकार अपने खास अंदाज पर डांस करने में जुटे थे। वास्तव में ये था. पंजाबी फिल्मों के कलाकारों का खास लोहड़ी सेलेब्रेशन। इस सेलेब्रेशन के.

चंडीगढ़: सुन्दर मुंदरिए, तेरा कौन विचारा..दुल्ला भट्टीवाला, दुल्ले दी धी व्याही, सेर शक्कर पायी. लोहड़ी कर मौके पर ये गीत गूंज रहा था सेक्टर 17 में। इस गीत पर पंजाबी कलाकार अपने खास अंदाज पर डांस करने में जुटे थे। वास्तव में ये था. पंजाबी फिल्मों के कलाकारों का खास लोहड़ी सेलेब्रेशन। इस सेलेब्रेशन के दौरान डायरेक्टर बॉबी बाजवा, सिंह बिल्ला, दर्शन औलख मौजूद थे। सभी कलाकारों ने 30 युवतियों के साथ स्पेशल लोहड़ी सेलिब्रेट की। इस सभी ने पंजाबी ट्रेडिशनल ऐटायर फुलकारी, मांग टीका पहनकर ढोल की थाप पर पंजाबी बोलियों पर डांस किया। इस मौके पर गुरतेज सिंह संधू द्वारा चढ़दी कला गाना भी लांच किया गया। इस गाने को गुरतेज संधू ने ही लिखा और प्रोड्यूस किया है।

- विज्ञापन -

Latest News