Alia Bhatt की हॉलीवुड फिल्म ‘Heart Of Stone’ 11 अगस्त को Netflix पर होगी रिलीज, एक्ट्रेस ने शेयर की Video
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन 11 अगस्त 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आलिया भट्ट फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है। आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों और सीरीज की घोषणा की गई है।
View this post on Instagram
इन्हीं में से एक आलिया भी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की भी डेट सामने आई है। वीडियो के बाद बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ सभी फिल्मों की छोटी-छोटी क्लिप्स शेयर की है। 8वें नंबर पर फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की एक क्लिप्स भी शेयर की गयी है, जिसमे आलिया भट्ट की भी झलक देखने को मिली। यह फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।