शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे चढ़कर 81.15 प्रति डॉलर पर

मुंबई: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 21 पैसे की बढ़त के साथ 81.15 के भाव पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एनडीएफ बाजार में तेजी से डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूती मिली है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.24 के भाव.

मुंबई: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 21 पैसे की बढ़त के साथ 81.15 के भाव पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एनडीएफ बाजार में तेजी से डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूती मिली है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.24 के भाव पर पहुंचा। जल्द ही इसने अपनी बढ़त को मजबूत किया और 81.15 के भाव पर पहुंच गया। इस तरह पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपये में 21 पैसे की मजबूती दर्ज की गई। बृहस्पतिवार को रुपया 81.36 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

इस बीच दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत चढक़र 102.15 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.65 प्रतिशत बढ़त के साथ 86.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पूंजी बाजार में लिवाली की है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने बृहस्पतिवार को 399.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की है।

- विज्ञापन -

Latest News