पंजाब के सरकारी स्कूलों में सिखाए जाएंगे पढाई के नए तरीके, विदेश ट्रेनिंग के लिए जाएंगे 36 प्रिंसिपल

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया था कि राज्य के सरकारी स्कूलों में नए तरीके से पढाई करवाई जाएगी, जिसके लिए स्कूल के अध्यापकों को विदेश भेजा जाएगा जहां वह ट्रेनिंग लेकर अपने साथी अध्यापकों को पढ़ाने के तरीके सिखाएंगे। इसी के तहत 4 फरवरी को 36 प्रिंसिपलों का पहला जत्था सिंगापुर.

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया था कि राज्य के सरकारी स्कूलों में नए तरीके से पढाई करवाई जाएगी, जिसके लिए स्कूल के अध्यापकों को विदेश भेजा जाएगा जहां वह ट्रेनिंग लेकर अपने साथी अध्यापकों को पढ़ाने के तरीके सिखाएंगे। इसी के तहत 4 फरवरी को 36 प्रिंसिपलों का पहला जत्था सिंगापुर के लिए रवाना होगा। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपलों का पहला जत्था 4 फरवरी को सिंगापुर में प्रिंसिपल अकादमी में विदेश प्रशिक्षण के लिए जा रहा है। भगवंत मान सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था देने के वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

- विज्ञापन -

Latest News