Recipe: आज स्नैक्स में ट्राई करें ‘Honey Chilli Potato’, बनाने में हैं बेहद आसान

सामग्री : आलू – 300 ग्राम लाल मिर्च – 2 चम्मच रिफाइंड तेल – जरुरतअनुसार लहसुन की कली – 3-4 कॉर्न फ्लोर – 1 कप नमक – स्वादअनुसार तिल – 1 चम्मच प्याज – 2 विनेगर – 2 चम्मच चिली सॉस – 2 चम्मच शहद – 1 बड़ा चम्मच पानी – 5 कप बनाने की.

सामग्री :
आलू – 300 ग्राम
लाल मिर्च – 2 चम्मच
रिफाइंड तेल – जरुरतअनुसार
लहसुन की कली – 3-4
कॉर्न फ्लोर – 1 कप
नमक – स्वादअनुसार
तिल – 1 चम्मच
प्याज – 2
विनेगर – 2 चम्मच
चिली सॉस – 2 चम्मच
शहद – 1 बड़ा चम्मच
पानी – 5 कप

बनाने की विधि:
1. सबसे पहले आलू को अच्छे से धोकर छील लें । इसके बाद इन्हें फ्राइज की शेप में काट लें।
2. इसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी उबाल लें। जैसे पानी उबल जाए तो इसमें आलू डालकर धीमी आंच पर पका लें।
3. आलू को पकाने के बाद इसमें लहसुन, लाल मिर्च बारीक-बारीक काटकर मिलाएं।
4. अब इसमें कॉर्न फ्लोर, नमक भी मिक्स कर दें। 3-5 मिनट के लिए मिश्रण को अलग रखें।
5. तय समय के बाद इसमें आलू डाल दें ताकि मिश्रण में आलू अच्छे से मिक्स हो जाएं।
6. एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और आलू को क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें।
7. क्रिस्पी करने के लिए आप आलू को दोबार फ्राई भी कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आलू ज्यादा सख्त न हों।
8. इसके बाद एक अलग कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन काटकर, विनेगर और टोमेटो सॉस डालकर अच्छे से पकाएं।
9. 5-10 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें। इसके बाद शहद, चिली सॉस, तिल और प्याज आलू के ऊपर डालें।
10. आपके क्रिस्पी हनी चिली पोटेटो बनकर तैयार हैं। गर्मा-गर्म सर्व करें।

- विज्ञापन -

Latest News