UAE सरकार का अधिकारी बनकर व्यक्ति ने की दिल्ली लीला पैलेस से 23 लाख की ठगी, गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लीला पैलेस होटल से 23 लाख रुपये की ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति खुद को यूएई सरकार का अधिकारी कह रहा था। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति का नाम शरीफ है। जिसने बीते साल अगस्त और सितंबर महीने में लीला पैलेस में एक कमरा लिया जिसके लिए उसने 11.5 लाख रुपए का कुछ हिस्सा भी चुकाया। हालांकि उसका अभी भी कुल बकाया 23,48,413 रुपए है, जिसके बदले उसने 20 लाख रुपए का पोस्ट-डेट नोट दिया। जब चेक को बैंक में ले जाया गया तब अपर्याप्त धनराशि के कारण चेक बाउंस हो गया।
इस मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई तब पुलिस ने दस्तावेजों और कार्डों की जांच की। जिसके बाद पता चला कि शरीफ के पहचान पत्र असली नहीं थे और उसका अबू धाबी की सरकार से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया और 19 जनवरी को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।