29 जून को रिलीज़ होगी ‘Carry On Jatta 3’, मैन लीड में नजर आएंगे Gippy Grewal और Sonam Bajwa
पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में नजर आ रहे हैं। दरअसल, उनकी पसंदीदा फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ 29 जून को रिलीज़ होने जा रही है। बता दें के इस फिल्म के पहले सिक्वेल दर्शकों को बेहद पसंद आए थे और साथ ही ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। ऐसे में एक बार फिर टीम बेहद उत्साहित है।
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें के ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ में गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा, बिन्नू ढिल्लों, गुरप्रीत घुग्गी और कई अन्य नजर आएंगे। गिप्पी ग्रेवाल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘ट्रिपल मस्ती के लिए तैयार हो जाइए, 29 जून 2023 🎬 को सिनेमाघरों में’