रूस के चिड़ियाघर में एक महिला नशे में धुत होकर शेर के पिंजड़े में कूदी

रूस में एक महिला नशे में धुत होकर शेर के पिंजड़े में कूद गई, जिसके बाद शेर ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया. महिला को इलाज के लिए अस्पताल दाख़िल करवाय गया जहा उसका इलाज चल रहा है। ये पूरा मामला रूस के उससुरीस्क में एक चिड़ियाघर का है. चिड़ियाघर के प्रशासन ने बयान.

रूस में एक महिला नशे में धुत होकर शेर के पिंजड़े में कूद गई, जिसके बाद शेर ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया. महिला को इलाज के लिए अस्पताल दाख़िल करवाय गया जहा उसका इलाज चल रहा है। ये पूरा मामला रूस के उससुरीस्क में एक चिड़ियाघर का है. चिड़ियाघर के प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि महिला नशे में थी. उसने शेर को उकसाया. इसके बाद शेर ने उस पर हमला कर दिया और उसके एक हाथ को खा लिया. चिड़ियाघर से निकाले जाने के दौरान महिला ने बाड़ से छलांग लगा दी थी. बयान में कहा गया है, ‘उस समय, महिला अकेली थी और शेर अरिस्टो के पिंजरे में चली गई।’

महिला पहले आसपास देख रही थी. फिर उसने बाड़ को पार करने की कोशिश की. जबकि इससे एक मीटर की दूरी पर साइन बोर्ड लगा था, जिसपर लिखा था, ‘बाड़ के दूसरी तरफ मत जाओ. इसके बाद हमारे स्टाफ चिल्लाते हुए उसके पास पहुंचे, लेकिन महिला नहीं रुकी. ‘दुर्भाग्य से वह दीवार के काफी करीब चली गई थी और शेर ने उसका हाथ जकड़ लिया. उसने महिला को दीवार से पिंजड़े के भीतर खींच लिया. और उसपे हमला कर दिया। हमने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया. हमें उम्मीद है कि डॉक्टर उसके हाथ को बचा लेंगे।’

- विज्ञापन -

Latest News