कैप्टन अमोल कालिया मेमोरियल स्कूल चिंतपूर्णी के 60 वोकेशनल प्रशिक्षुओं ने किया लॉरेट कॉलेज कथोग का भ्रमण

हिमाचल: कैप्टन अमोल कालिया मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिंतपूर्णी के 60 वोकेशनल प्रशिक्षुओं ने लॉरेट कॉलेज कथोग का भ्रमण कर व्यवसायिक कोर्सेज के बारे में आधुनिक जानकारियां ग्रहण की। हेल्थकेयर प्रशिक्षक रोजिका, रिटेल प्रशिक्षक शीतल एवम भाषा अध्यापिका सुरुचि चौहान की अगुवाई में इन प्रशिक्षुओं ने लॉरेट कॉलेज कथोग के विषय विशेषज्ञों से फॉर्मेसी,.

हिमाचल: कैप्टन अमोल कालिया मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिंतपूर्णी के 60 वोकेशनल प्रशिक्षुओं ने लॉरेट कॉलेज कथोग का भ्रमण कर व्यवसायिक कोर्सेज के बारे में आधुनिक जानकारियां ग्रहण की। हेल्थकेयर प्रशिक्षक रोजिका, रिटेल प्रशिक्षक शीतल एवम भाषा अध्यापिका सुरुचि चौहान की अगुवाई में इन प्रशिक्षुओं ने लॉरेट कॉलेज कथोग के विषय विशेषज्ञों से फॉर्मेसी, डायलिसिस प्रणाली एवं बिजनेस प्रबंधन के बारे में सूक्ष्म जानकारियां प्राप्त की। कॉलेज प्रबंधन ने इन प्रशिक्षुओं का स्वागत किया तथा दसवीं व बारहवीं कक्षा के बाद किए जा सकने वाले कोर्सेज बताए हुए कैरियर काउंसिलिंग भी की।

- विज्ञापन -

Latest News