हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस समेत पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ ट्रेन रहेंगी रद्द

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते ब्लाक दिये जाने के कारण हावड़ा-लालकुआं समेत कुछ गाड़ियां अलग अलग दिनों मे निरस्त रहेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि हावड़ा से तीन फरवरी को चलने वाली 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस और चार फरवरी से लालकुंआ से चलने वाली 12354.

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते ब्लाक दिये जाने के कारण हावड़ा-लालकुआं समेत कुछ गाड़ियां अलग अलग दिनों मे निरस्त रहेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि हावड़ा से तीन फरवरी को चलने वाली 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस और चार फरवरी से लालकुंआ से चलने वाली 12354 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसी प्रकार हावड़ा से नौ फरवरी को चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस, प्रयागराज रामबाग से 10 फरवरी को चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस, सियालदह से 04 एवं 09 फरवरी को चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, बलिया से 05 एवं 10 फरवरी को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, कोलकाता से 09 फरवरी को चलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैण्ट एक्सप्रेस, आगरा कैण्ट से 11 फरवरी को चलने वाली 13168 आगरा कैण्ट-कोलकाता कैण्ट एक्सप्रेस निरस्त, कोलकाता से 09 फरवरी को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा गोरखपुर से 08 फरवरी को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- विज्ञापन -

Latest News