Himachal : BJP ने पार्टी-विरोधी गतिविधियों के आरोप में चार नेताओं को किया निलंबित

शिमलाः भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पार्टी-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शुक्रवार को कार्यसमिति के चार सदस्यों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित सदस्यों में सोलन जिले के नालागढ़ से टेक चंद चंदेल, अन्नी से अनु ठाकुर और महेंद्र ठाकुर तथा कुल्लू जिले के.

शिमलाः भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पार्टी-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शुक्रवार को कार्यसमिति के चार सदस्यों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित सदस्यों में सोलन जिले के नालागढ़ से टेक चंद चंदेल, अन्नी से अनु ठाकुर और महेंद्र ठाकुर तथा कुल्लू जिले के बंजार से बालक राम शामिल हैं। सुरेश कश्यप ने एक बयान में कहा, कि ‘भाजपा एक अनुशासित पार्टी है। किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’

- विज्ञापन -

Latest News