विधायक डॉ जनक राज ने विधानसभा क्षेत्र Bharmour के अन्तर्गत आने वाले सभी पुलों के जांच के दिए आदेश

भरमौरः जन -जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में विभिन्न जल -विद्युत परियोजनाओं द्वारा करवाए गए कार्य व करवाए जा रहे कार्यो से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए हैं क्योंकि शुक्रवार को भी ऐसा ही वाक्य देखने को मिला होली तहसील के चोली संस्पेंशन पुल पर दो डंपर बाहन एक साथ गुजरने से पुल धाराशाही.

भरमौरः जन -जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में विभिन्न जल -विद्युत परियोजनाओं द्वारा करवाए गए कार्य व करवाए जा रहे कार्यो से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए हैं क्योंकि शुक्रवार को भी ऐसा ही वाक्य देखने को मिला होली तहसील के चोली संस्पेंशन पुल पर दो डंपर बाहन एक साथ गुजरने से पुल धाराशाही हो गया जिसमें सुभाष कुमार पुत्र प्रीतम चंद गांव मांडो पंचायत चौबिया उम्र 28 बर्ष की मौके पर ही मौत हो गई भरमौर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम शनिवार को भरमौर हस्पताल में करने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है व घायल विवेक कुमार पुत्र सोमराज निवासी बनीखेत उम 38 बर्ष का पठानकोट में इलाज चल रहा है।

एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जा रही है व भरमौर प्रशासन की तरफ से पीडित परिवार को 25000 रुपए की सहायता राशि जबकि घायल को 5000 रुपए की सहायता राशि दी जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग डिवीजन भरमौर के सहायक अभियंता संजीव महाजन द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को ही वैकल्पिक मार्ग का कार्य शुरू करवा दिया गया है रविवार शाम तक इसके बहाली होने की संभावना है उन्होंने बताया कि जल विद्युत परियोजनाओं के लापरवाही के चलते यह घटना घटी है जल्द ही इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी व पुल की भरपाई भी इन्हीं से की जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ भरमौर के विधायक डॉ जनक राज पखरेटिया द्वारा भी इस पर कडा संज्ञान लिया गया है उन्होंने भी यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग भरमौर डिवीजन को व नैशनल हाइवे अथारिटी चंबा को भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी पुलों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं व इनकी भार क्षमता, वैध्यता सुनिश्चित कर सूचना पट्ट पुलों पर लगाने के आदेश दिए हैं उन्होंने बताया कि ऐसी लापरवाही को हरकिस बक्सा नहीं जाऐगा जिनकी बजह से तहसील होली की 10 पंचायतो के लोगों को सर्दियों के मौसम में परेशानियों का सामना करना पडेगा व इनकी वजह से ही एक घर का चिराग बुझ चुका है।

- विज्ञापन -

Latest News