विज्ञापन

ED Raid: गिलको वैली के मालिक के सभी ठिकानों पर ED की छापेमारी

मोहाली: आयकर विभाग की ओर से बीती रात से ही मोहाली में कईं जगहों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं, अब खबर आ रही है कि गिलको वैली के मालिक रणजीत सिंह गिल के ऑफिस पर छापेमारी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह गिल केस चंडीगढ़ सेक्टर आवास पर भी टीम.

मोहाली: आयकर विभाग की ओर से बीती रात से ही मोहाली में कईं जगहों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं, अब खबर आ रही है कि गिलको वैली के मालिक रणजीत सिंह गिल के ऑफिस पर छापेमारी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह गिल केस चंडीगढ़ सेक्टर आवास पर भी टीम जांच करने के लिए पहुंची हैं। वहीं, खरड़ की नगर परिषद प्रधान जसप्रीत कौर लौंगिया के जेठ काला सैनी के घर में भी दबिश दी गई है। दरअसल काला सौनी पर शादी समारोह में गायक गुरदास मान पर 500-2000 रुपये के नोट उड़ाने की खबर सामने आई थी जिसके बाद ईडी विभाग ने कार्रवाई की।

 

 

 

Latest News