अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शहीद बाबा गुरबख्श सिंह जी का शहीदी दिवस सचखंड श्री हरिमंदर साहिब स्थित उनकी दरगाह शहीद बाबा गुरबख्श सिंह में श्रद्धा के साथ मनाया गया। रागी भाई गुरचरण सिंह की टीम ने गुरबानी कीर्तन किया। इस मौके सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी राजदीप सिंह ने शहीद बाबा गुरबख्श सिंह जी के जीवन पर अपने विचार श्रद्धालुओं के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की स्वतंत्र सोच और स्वतंत्र सिद्धांत हमेशा समय की सरकारों को हिलाते रहे हैं। इसीलिए सरकारें श्री अकाल तख्त साहिब पर हमले करती रहीं, जिसका सिख योद्धाओं ने हमेशा विरोध किया।
इस अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के प्रधान मुंशी ज्ञानी मलकीत सिंह, श्री दरबार साहिब के प्रबंधक डाॅ. सतनाम सिंह मंगसराय, अधीक्षक मलकीत सिंह बेहरवाल, प्रबंधक स. बघेल सिंह, एस. नरेंद्र सिंह, श्री. सतनाम सिंह, अपर प्रबंधक निशान सिंह, एस. संगत सहित गुरतिंदपाल सिंह मौजूद थे।