बठिंडा के खेता सिंह बस्ती में 10-11 दिसंबर की रात मां-बेटे पर हुए हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हादसे में मधु गोयल की मौत हो गई, जबकि मधु गोयल पुत्र विकास गोयल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज बठिंडा के एक निजी चिकित्सक कर रहे हैं. एसपीडी आईपीएस अजय गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास द्वारा घर का निर्माण किया जा रहा था और विकास कुमार के घर में चार युवक लूट की नीयत से घुसे और मधु गोयल व विकास गोयल पर हमला कर करीब 25 हजार लूट कर फरार हो गये. पुलिस ने मामले की जांच कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में शामिल चौथे व्यक्ति की तलाश कर रही है। गिरफ़्तार हुए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है, ताकि इन युवकों ने भविष्य में उनके द्वारा कोई और वारदात को अंजाम दिया गया है या नहीं।