विज्ञापन

मैच फिक्सिंग मामले में चीन के टैनिस खिलाड़ी पर 9 माह का प्रतिबंध

लंदन: चीन के टैनिस खिलाड़ी बाओलुओ झेंग पर मैच फिक्सिंग की बात स्वीकार करने के बाद 9 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय टैनिस इंटीग्रिटी एजैंसी ने यह जानकारी दी। एजैंसी ने बयान में कहा,‘इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को विरोधी खिलाड़ी ने मिस्र में अक्तूबर 2022 में खेले गए टूर्नामैंट के दौरान जानबूझकर.

लंदन: चीन के टैनिस खिलाड़ी बाओलुओ झेंग पर मैच फिक्सिंग की बात स्वीकार करने के बाद 9 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय टैनिस इंटीग्रिटी एजैंसी ने यह जानकारी दी। एजैंसी ने बयान में कहा,‘इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को विरोधी खिलाड़ी ने मिस्र में अक्तूबर 2022 में खेले गए टूर्नामैंट के दौरान जानबूझकर मैच गंवाने के लिए धनराशि देने की पेशकश की थी।’ बाओलुओ झेंग पर इसके अलावा 5000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। इनमें 2000 डॉलर का जुर्माना निलंबित होगा।

Latest News