फगवाड़ा: केन्द्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने अमृतसर से टोरंटो व वैंकोवर कैनेडा के लिए सीधी फलाईट शुरू करने को लेकर केंद्रीय उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य को पत्र लिखा है। पत्र में मंत्री सोमप्रकाश ने लिखा कि लोगों की मांग है कि अमृतसर से टोरंटो व वैंकोवर की सीधी फलाईट शुरू की जाए। अमृतसर के बीच सीधी उड़ानें पर्यटन, व्यापार को बढ़ावा देंगी और परिवारों को जुड़े रहने के लिए सशक्त बनाएंगी।पत्र में लिखा है कि वर्तमान में कनाडा से अमृतसर, भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, जिससे यात्रियों को यात्रा में काफी कठिनाई और लंबा इंतजार करना पड़ता है।