अपने बहुत बार सुना होगा कि एक व्यक्ति की लॉटरी निकलने से किस्मत बदल गई या फिर एक की जगह दो व्यक्तियों की लॉटरी निकली। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि एक या दो की जगह एक साथ 10 लोगों की किस्मत लॉटरी निकलने से बदल जाती है लेकिन हम आपको बताने जा रहें है एक ऐसे गांव की खबर जहां 10 या 20 नहीं बल्कि 150 से अधिक लोगों की किस्मत एक साथ बदल गई।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार एक गांव ऐसा है जहां रहने वाले 165 लोग रातोंरात करोड़पति बन गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें इन लोगों ने एक साथ मिलकर कर यूरोमिलियन लॉटरी का टिकट खरीदा था। और जो रकम जीती है, वो 1200 करोड़ रुपये से अधिक की है। जी हाँ 165 लोगों ने 1200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जीती हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो प्रति व्यक्ति करीब 7.50 करोड़ रुपये मिलेंगे। ये घटना है यूरोप के बेल्जियम के एंटवर्प प्रांत स्थित ओलमेन गांव की, जहां लॉटरी निकलने के बाद पुरे गांव में खुशी का माहौल है।
12.3 करोड़ पाउंड की इनामी राशि को 165 लोगों में बांटा जाएगा। इस लिहाज से हर व्यक्ति को भारतीय करेंसी के लिहाज से लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये मिलेंगे। खास बात यह है कि इन गांव वालों ने पहले ही तय कर लिया था कि इनामी राशि को सब में बराबर बांटा जाएगा। ये फैसला लॉटरी खरीदने से पहले ही किया गया था। अब इस पर अमल भी होगा। गांव के कुछ लोग इसे ‘बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट’ मान रहे हैं।
Download करें दैनिक सवेरा Mobile App
For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear
For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823