विज्ञापन

धर्मशालाः CM सुक्खू की आभार रैली में दिल का दौरा पड़ने से IPS साजू राम राणा की हुई मौत

धर्मशालाः धर्मशाला में सीएम सुक्खू की आभार रैली में दिल का दौरा पड़ने से IPS साजू राम राणा की मौत हाे गई हैं। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से राणा का निधन हुआ है। आज कांगड़ा के जोरावर स्टेटडियम में मुख्यमंन्त्री कई आभार रैली रखी गई थी, जिसमें कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी.

धर्मशालाः धर्मशाला में सीएम सुक्खू की आभार रैली में दिल का दौरा पड़ने से IPS साजू राम राणा की मौत हाे गई हैं। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से राणा का निधन हुआ है। आज कांगड़ा के जोरावर स्टेटडियम में मुख्यमंन्त्री कई आभार रैली रखी गई थी, जिसमें कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल थे। वर्तमान में जंगलबैरी स्थित 4th बटालियन में कमांडेंट के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।

बता दें, मुख्यमंत्री के रूप में 11 दिसंबर, 2022 को शपथ ग्रहण करने के उपरांत श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धर्मशाला का यह पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांगड़ा के लोगों द्वारा दिए गए भारी जनादेश का मैं सम्मान करता हूं और उनका सदैव आभारी रहूंगा। पुलिस लाइन से ‘जन आभार रैली’ स्थल जोरावर स्टेडियम, धर्मशाला तक हजारों की संख्या लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो-टेम स्पीकर चंद्र कुमार, विधायकगण, जिले के अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के आए लोग मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे।

Latest News