मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला के अधीन पड़ते गांव पाखरवद के 45 साला कबड्डी खिलाड़ी का मनीला में गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। कबड्डी खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह तीन साल पहले फ़िलीपीन्स की राजधानी मनीला गया था. इस दुखदाई खबर के बाद पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।