अमृतसर: पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण ट्रेनों के साथ-साथ हवाई जहाज की उड़ानों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। धुंध के कारण अमृतसर से जाने वाली कुछ उड़ाने देरी से चल रही है। जिसके चलते यात्रियों को ठंड में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि जो उड़ाने देरी से चल रही है उनमें AI453 Air India–दिल्ली–अमृतसर–56 मिनट की देरी से लैंड हुई। SG56 SpiceJet from Dubai–4 घंटे की देरी से लैंड होने का अनुमान। UK697 Vistara from Delhi-1.30 घंटे देरी से चल रही है। G82411 Go First from Mumbai–आधा घंटा लेट और 6E5278 IndiGo from Mumbai–1.30 घंटे की देरी से मुंबई से उड़ी है और दोपहर 12 बजे के बाद लैंड होने का अनुमान है।
Download करें दैनिक सवेरा Mobile App
For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear
For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823