विज्ञापन

चीन ने अधिक वैज्ञानिक ,लक्षित और कुशल रूप से कोरोना महामारी से निपटने पर जोर दिया

 चीनी राज्य परिषद के कोरोना महामीरी के संयुक्त नियंत्रण तंत्र ने 8 जनवरी को दोपहर बाद प्रेस वार्ता कर ज्वलंत मुद्दों को लेकर सवालों के जवाब दिये ।चीनी चिकित्सा व स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फंग ने बताया कि बी श्रेणी वाली महामारी के रूप में कोरोना से निपटने का मतलब यह नहीं है कि.

 चीनी राज्य परिषद के कोरोना महामीरी के संयुक्त नियंत्रण तंत्र ने 8 जनवरी को दोपहर बाद प्रेस वार्ता कर ज्वलंत मुद्दों को लेकर सवालों के जवाब दिये ।चीनी चिकित्सा व स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फंग ने बताया कि बी श्रेणी वाली महामारी के रूप में कोरोना से निपटने का मतलब यह नहीं है कि इस बीमारी का नियंत्रण नहीं किया जाएगा ,बल्कि अधिक वैज्ञानिक ,लक्षित और कुशल रूप से इससे निपटने पर जोर दिया जाता है ।

ध्यान रहे चीन ने 8 जनवरी से बी श्रेणी वाली महामारी के रूप में कोरोना के प्रति बी श्रेणी वाले कदम उठाना शुरू किया ।चीनी राज्य परिषद के कोरोना महामारी के संयुक्त तंत्र ने 7 जनवरी को कोरोना नियंत्रण योजना में  (दसवां संस्करण) जारी किया । दसवीं कोरोना नियंत्रण योजना के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अलगाव में नहीं रखा जाएगा और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों का पता नहीं लगाया जाएगा ।कोरोना वायरस के नये वैएरंट की निगरानी  और जीनोम सीक्विंसिंग पर बल दिया जाएगा । कोरोना नियंत्रण योजना के नये संस्करण में व्यक्तिगत सुरक्षा और टीकाकरण पर जोर भी लगाया गया है।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)    

 

Latest News