विज्ञापन

चालू वित्त वर्ष में मसालों का निर्यात चार अरब डॉलर तक होने की संभावना, लहसुन निर्यात में उछाल

मुंबई: भारत से चालू वित्त वर्ष में कई प्रकाश के मसालों की मांग में तेजी के रुझानों के बीच लहसुन के निर्यात में 170 प्रतिशत की वृद्धि दिखी है। अधिकारियों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में भारत से मसालों का निर्यात चार अरब डालर तक पहुंचने की उम्मीद है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत.

मुंबई: भारत से चालू वित्त वर्ष में कई प्रकाश के मसालों की मांग में तेजी के रुझानों के बीच लहसुन के निर्यात में 170 प्रतिशत की वृद्धि दिखी है। अधिकारियों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में भारत से मसालों का निर्यात चार अरब डालर तक पहुंचने की उम्मीद है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत स्पाइस बोर्ड के सचिव डी सत्यन ने यहां संवादताओं को बताया कि अप्रैल-अक्टूबर 2022 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लहसुन के निर्यात में मात्रा के हिसाब से 170 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वह 14वें विश्व मसाला सम्मेलन के आयोजन की जानकारी दे रहे थे जो 16-18 फरवरी तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

Latest News