हरियाणाः हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 16 में श्री श्याम परिवार की ओर से जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र बांटे। इसके बाद वह मकर सक्रांति के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सेक्टर 23 पहुंचे। गोवन सेवा धाम सेक्टर 23 पंचकूला में मकर सक्रांति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हैं। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने देश व प्रदेश वासियों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी।