आज बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अपना 68वा जन्मदिन मना रही है। इस अवसर पर सुखबीर सिंह बादल ने उन्हें ट्वीट करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहनजी, हम राष्ट्र की सेवा में आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं।
Warm birthday wishes to Bahujan Samaj Party supremo & former UP Chief Minister @Mayawati Ji.
Behanji, we pray for your good health & long life in the service of the nation. pic.twitter.com/wkEjQA0JsT— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) January 15, 2023