ऊना: अडानी के मामले में कांग्रेसी व विपक्षी दल की मांग हताशा में कर रहे हैं, संसद को ठप करना उनकी राजनीतिक मजबूरी है नौटंकी है। यह बात रविवार को ऊना में जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कही। इस अवसर पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती,पूर्व विधायक राजेश ठाकुर,प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रो.रामकुमार,सुमित शर्मा व अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अडानी समूह का मसला व्यक्तिगत है तथा इसका सरकार से कुछ भी लेना-देना नही है। इससे संबधित जो रिर्पोट भी आई है,वह भी व्यक्तिगत है। जनरल वीके सिंह ने कहा कि सरकार ने इस संबध में बैंकों की प्रक्रिया को चैक कर लिया है। इसमें किसी भी प्रकार के प्रावधान का उल्लंघन नही हुआ है।
केंद्र सरकार को अडानी या फिर अन्य किसी व्यक्ति से कोई मतलब नही है। यह पुरा मसला व्यक्तिगत है। उन्होंने कांग्रेस पर सवाल दागते हुए कहा कि ललित मोदी देश का पैसा लेकर भाग गया,क्यां उस समय कांग्रेस सरकार ने जेपीसी गठित की। सुरेश कलमाड़ी कामनवैल्थ गेम्स में करोड़ो का घोटाला कर गया,क्यां उस समय कांग्रेस सरकार ने जेपीसी गठित कर आरोपों की जांच की थी। उन्होंने कहा कि देश आर्थिक मोर्चे सहित हर फ्रंट पर बेहतर कर रहा है तथा ऐसे समय में कांग्रेस के पास कहने को कुछ नही है तो व्यक्तिगत मसलों को संसद में उठाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने का असफल प्रयास कर रही है।
जनरल वीके सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तूत बजट को देश की आजादी के शताब्दी वर्ष को लेकर अगले 25 सालों की जरूरतों को देखते हुए नींव करार दिया। उन्होंने कहा कि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। पिछड़े,आदिवासी वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लाई गई है। बजट में महिलाओं व युवाओं को ताकत देने के लिए कदम उठाए गए है। किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा मे बजट अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश के 80 लाख स्वयं सेवी समूहों को जोड़कर बड़ी आर्थिक ताकत के रूप में आगे लाया जाएगा।
जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश से मोटे अनाज को पुरी दुनिया में निर्यात करने की दिशा में कारगर कदम उठाए रहे है। जी 20 के तहत देश में होने वाली बैठकों में विदेशी मेहमानों को श्री अन्न परोसा जाएगा ताकि मोटे अनाज की उपयोगिता से वह परिचित हो पाए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के अकाल ग्रस्त क्षेत्र में माइक्रो इरिगेशन स्कीम के माध्यम से अकाल की परिस्थिति से स्थाई निजात पाने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।