विज्ञापन

केंद्र सरकार की डिजीटल स्ट्राइक, बैन किए 200 से ज्यादा चीनी एप्प

नई दिल्ली: चाइनीज लोन और सट्टेबाजी एप्स के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर इलैक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 138 सट्टेबाजी एप्प और 94 ऋण देने वाले एप्प को प्रतिबंधित और ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इन सभी एप्स के चाइनीज.

- विज्ञापन -

नई दिल्ली: चाइनीज लोन और सट्टेबाजी एप्स के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर इलैक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 138 सट्टेबाजी एप्प और 94 ऋण देने वाले एप्प को प्रतिबंधित और ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इन सभी एप्स के चाइनीज कनैक्शन हैं और ये भारत की संप्रभुता और अखंडता को नुक्सान पहुंचाने वाली हैं। कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इलैक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ऐसे चाइनीज एप्प को बैन करने का निर्देश दिया गया था, जो किसी अन्य तीसरे पक्ष के लिंक के जरिए काम कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि ये सभी चीनी एप्प आईटी एक्ट की धारा 69 का उल्लंघन कर रहे थे। इनमें ऐसी सामग्री है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा है।

आर्थिक रूप से तंग लोगों को जाल में फंसाते थे ये एप्प
सूत्रों के मुताबिक आर्थिक रूप से तंग लोगों को ये एप्प कर्ज के जाल में फंसाते थे और फिर कर्ज के ब्याज को 3,000 फीसदी तक बढ़ा दिया जाता था। वहीं कर्ज चुकाने में असमर्थ कई लोगों को इन चाइनीज एप्प के लिए काम करने वालों ने इस कदर प्रताड़ित किया कि वो खुदकुशी करने के लिए मजबूर हो गए। विशेष रूप से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इन ऐप्स के कई कर्जदारों की आत्महत्याओं और प्रताड़ना के बाद ये मुद्दा सुर्खियों में आया था।

- विज्ञापन -
Image

Latest News


Notice: error_log(): Write of 783 bytes failed with errno=28 No space left on device in /mnt/volume_blr1_01/dainiksaveratimescom/wp-content/plugins/malcare-security/protect/logger/fs.php on line 16