विज्ञापन

पंजाब के मशहूर कॉमेडियन काके शाह पर लगे ठगी के आरोप, पीड़ित लोगों ने कमिश्नर ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

जालंधर : पंजाब के जालंधर से मशहूर कॉमेडियन काके शाह लोगों से ठगी करने के बाद विदेश भाग जाने के आरोप लगे हैं। जिसके चलते आज पीड़ित लोगों ने कॉमेडियन के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि काके शाह ने उनसे विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए.

जालंधर : पंजाब के जालंधर से मशहूर कॉमेडियन काके शाह लोगों से ठगी करने के बाद विदेश भाग जाने के आरोप लगे हैं। जिसके चलते आज पीड़ित लोगों ने कॉमेडियन के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि काके शाह ने उनसे विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। उसके खिलाफ पुलिस थाना डिवीजन नंबर तीन में केस भी रजिस्टर करवाया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। रस्ता मोहल्ला निवासी नवनीत आनंद ने बताया कि उसने मशहूर कॉमेडियन स्टार को विदेश यूके भेजने के लिए छह लाख रुपए दिए थे। कई समय बीत जाने के बाद जब उन्होंने काके शाह को पूछा तो वह टालमटोल करते नजर आए ना तो उन्होंने उसे बाहर भेजा और ना ही उसके पैसे वापस किए जिसके बाद उन्होंने थाना तीन की पुलिस को शिकायत दी पुलिस ने कॉमेडियन का काके शाह पर धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज कर लिया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई, और अब वह विदेश भाग गया है।

नवनीत आनंद ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी यह डील 10 लाख रुपए में तय हुई थी। जिसमें 6 लाख रुपए पहले ले लिए थे और बाकी के 4 लाख रुपए वीजा लगने के बाद देने थे। नवनीत आनंद ने बताया कि उसने 16 फरवरी 2022 को 1 लाख रुपए अपने पंजाब नेशनल बैंक से काके शाह के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए और 27 फरवरी 2022 को 2 लाख 70 हजार रुपए उसके भाई वनीत आनंद ने वेस्टर्न यूनियन की तरफ से भेजें और कुछ ही दिनों बाद काकेशाह और उसका साथी उसके घर आए। 3 मार्च 2022 को आए और 2 लाख 30 हजार रुपए कैश और उसका पासवर्ड की कॉपी और बैंक स्टेटमेंट लेकर चले गए और कहने लगे कि जल्द ही तुम्हारा वीजा लग जाएगा।

Latest News