नई दिल्ली: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में सरकारी पदों को लेकर भाजपा-जजपा सरकार पर तंज कसा है। सुरजेवाला ने एक खबर को सांझा करते हुए ट्वीट कर कहा, भाजपा सरकार का अमृत काल, युवाओं के भविष्य पर चली तलवार! हरियाणा में सरकारी पदों पर कैंची चला रही भाजपा-जजपा सरकार। यही है इनकी बदनियत और कुनीति, शर्म मरो खट्टर-दुष्यंत सरकार।
युवाओं देखो:-
● सरकारी विभागों में कुल पद : 4,58,808
● कटौती : 13,462
● खाली पड़े पद : 1,82,497
भाजपा सरकार का अमृत काल,
युवाओं के भविष्य पर चली तलवार!हरियाणा में सरकारी पदों पर कैंची चला रही भाजपा-जजपा सरकार।
यही है इनकी बदनियत और कुनीति,
शर्म मरो खट्टर-दुष्यंत सरकार।युवाओं देखो:- ????
● सरकारी विभागों में कुल पद : 4,58,808
● कटौती : 13,462
● खाली पड़े पद : 1,82,497 pic.twitter.com/MFSdS65FD1— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 10, 2023